
गुरदासपुर : डेरा बाबा नानक हलके के गांव शाहपुर जाजन में एक युवा किसान ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली। किसान ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मरने से पहले किसान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और उस पर एक आढ़ती पर तंग करने का आरोप लगाया। मृतक की पहचान पवनदीप (38) सिंह के तौर पर हुई है।
मृतक के परिवार में पत्नी और 2 बेटे हैं। मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर डेरा बाबा नानक थाने की पुलिस ने आढ़ती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी बलविंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति पवनदीप सिंह किसान हैं। करीब दो साल पहले उन्होंने अपने बेटे की बीमारी और घरेलू जरूरतों के चलते आढ़ती बंटी भाटिया निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां से 2 लाख रुपए का कर्ज लिया था।
बलविंदर कौर ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे समय पर कर्ज नहीं चुका सके, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने ब्याज जोड़कर रकम बढ़ा दी और उनके साथ कोई हिसाब-किताब नहीं किया। उन्होंने बताया कि आरोपी बंटी भाटिया ने 6 महीने पहले उसका ट्रैक्टर भी रख लिया था। बलविंदर कौर ने बताया कि उसके पति ने पेड़ बेचकर आरोपी को एक लाख रुपए भी दिए थे। इसके बाद भी आरोपी उसके पति को धमकाता रहा।
जिससे तंग आकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी बंटी भाटिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिया जाए। डेरा बाबा नानक थाने की पुलिस ने आढ़ती बंटी भाटिया के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
