लुधियानाः चुनाव आयोग ने दो कांग्रेसी नेताओं पर सख्त एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। दरअसल, बताया जा रहा है कि नेताओं पर बिना मंजूरी लिए अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की रैली आयोजित करने का आरोप है। थाना साहनेवाल की पुलिस ने इस केस में दो नेताओं पर मामला दर्ज किया है। जानकारी मुताबिक ASI धर्मेंद्र सिंह मुताबिक 29 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना मिली।
आरोपी जिला कांग्रेस उप-प्रधान सुभहान खान निवासी ग्यासपुरा और राष्ट्रीय कांग्रेस संयोजक मोहम्मद गुलाब ने चुनाव आयोग से बिना मंजूरी लिए लोकसभा प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की बैठक आयोजित की है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कुर्सियां आदि लगाई हुई थी। रैली की तैयारियां पूरी थी। आयोजकों से जब पुलिस ने रैली की मंजूरी मांगी तो वह किसी तरह की मंजूरी दिखा नहीं सके। इसके बाद थाना साहनेवाल की पुलिस ने मौके पर पहुंची रैली को बंद करवाया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा IPC U/S 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।