गुरदासपुर – नशे के कारण मौतों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। मौत के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ऐसा ही मामला गुरदासपुर से सामने आया है। जहां नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई।
Punjab : नशे ने ली युवक की जान, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप#Punjab #BIGBREAKINGNEWS pic.twitter.com/2Zs8Cyjyr3
— Encounter India (@Encounter_India) September 9, 2024
मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह(30) निवासी गांव सेखवां के तौर पर हुई है। मृतक के 2 बच्चे है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार का पहला बेटा की भी नशे के कारण मौत हुई थी। मृतक के परिवार ने बताया कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है।