लुधियाना : युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे एक युवक की सरेआम रेलवे स्टेशन के बाहर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कमल(22) निवासी गुरु अजुर्न देव नगर के तौर पर हुई है। रेलवे स्टेशन के बाहर पूरी रात शराब के ठेके खुले रहते है। आज सुबह रेलवे स्टेशन के गेट पर करीब 4 बजे शराब के ठेके पर बीयर लेने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया।
विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक युवक ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। जानकारी के अनुसार करीब 10 हमलावर तेजधार हथियारों के साथ बीयर लेने आए, जिसके बाद उन्होंने युवक पर हमला कर दिया। हमला होता देख उस कमल के दो दोस्त मौके से भाग गए। जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर कमल को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पुहंची। जिन्होंने हमलावरों को काबू कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार हमलवारों को काबू कर लिया गया है। जल्द ही सीनियर अधिकारी इस मामले की प्रेस वार्ता कर जानकारी सांझी करेंगे।