
मोगा : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सरदार नगर से साधा वाली बस्ती की ओर जाते रास्ते में एक युवक का शव मिला है। युवक की उम्र 30-35 के करीब की बताई जा रही है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हुई है, कि युवक कोन है और कहा का रहने वाला है।
Punjab: Dead body of youth found under suspicious circumstances, watch video#Punjab #Dead #body #youth #found #under #suspicious #circumstances #watch #video #Khalistani #SLvsIND #PriyankaChaharChoudhary pic.twitter.com/Kh3j9SPccE
— Encounter News (@Encounter_India) July 26, 2024
शव की पहचान के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटो के लिए रख दिया गया है। युवक की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने बाद ही पता चलेगा । वही थाना मुखी प्रताप सिंह ने बताया की उनको समाज सेवा सोसाइटी का फोन आया था और वह मौके पर पहुंचे है।
शव की पहचान के लिए पास के लोगों से जानकारी लेनी चाही तो कुछ भी पता नही चला। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक या अगर कोई पहचान का मिलता है तो उसके बयान लेकर कारवाई की जाएगी।