मौगाः शहर के जीरा रोड पर स्थित नहर से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की गई है जिसकी उम्र लगभग 40-45 साल के आसपास बताई जा रही है। मृतक व्यक्ति के शव को 72 घंटों के लिए मोगा के सिविल हॉस्पिटल के मुर्दा घर में रखा गया है।
मिली जानकारी के पुलिस को नहर से लाश मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो लोगों ने शव को नहर से बाहर निकालकर रखा हुआ था। समाज सेवा समिति ने शव को मोगा के सिविल हॉस्पिटल के मुर्दा घर में रखा गया है। मृतक के शरीर परनीले रंग का अंडरवियर, सफेद लाइन वाला एक कुर्ता पजामा और दाएं हाथ के पिछली साइड पर एकउमकार का टैटू बना हुआ है।