
पंजाब (मोगा): नहर में शव मिलने की खबर सामने आई है। थाना पुलिस को देर शाम बधनी के साथ लगते गांव दौधर की अबोहर फीडर नहर से करीब 50 साल के व्यक्ति का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। वही पुलिस ने समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से शव को 72 घंटे के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहचान के लिए रख दिया है।
जांच अधिकारी थाना मुखी गुरमेल सिंह ने बताया की देर शाम दोधर गांव की अबोहर फीडर नहर से एक 50 साल के व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक के गले में एक पीले रंग का धागा पहना हुआ है ओर उसने काले रंग की कैप्री पहनी हुई है।
मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने इश्तिहार जारी किया है। व्यक्ति के शव को समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से पहचान के लिए मोगा सरकारी हस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और 72 घंटे बीत जाने के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।