सास-ससुर को खाने में नशीला पदार्थ देकर किया बेहोश, गिरफ़्तार
अमृतसरः सास-ससुर को बेहोश कर बहू के प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। जाते समय बहू सोना, पासपोर्ट, एटीएम और गाड़ी भी ले गई। पुलिस ने कार्रवाई कर बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामला थाना रमदास के अंतर्गत आने वाले गांव अवान का है। जहां एक बहू ने रात में अपने सास-ससुर को खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया। उनके बेहोश होने के बाद आशिक संघ घर से भाग गई।
जाते हुए बहू घर से 8 लाख 63 हजार का सोना, 2 पासपोर्ट, 4 एटीएम ले गई। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों से सोने के आभूषण, पासपोर्ट और एटीएम कार्ड बरामद कर लिए है। उन्होंने बताया कि लड़की का पति विदेश में रहता था।