नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर को पंजाब प्रदेश कांग्रेस (PPC) कल बाहर का रास्ता दिखा सकती है. सूत्रों के हवाले से आई इस खबर के बाद अब कई तरह के कयास लग रहे हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर गुरुवार को 10 जनपथ पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल नहीं हुईं थीं. वो उस बैठक से अनुपस्थित रहीं जहां पंजाब के सभी सांसद मौजूद थे.
सोनिया गांधी के आवास पर हुई उस बैठक में प्रताप सिंह बाजवा, अमर सिंह, मनीष तिवारी, संतोख चौधरी, गुरजीत सिंह औजला और रवनीत सिंह बिट्टू शामिल रहे. सूत्रों ने बताया कि ये बैठक करीब एक घंटे तक चली. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए उनकी कथित ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा था.
गौरतलब है कि पंजाब विधान सभा चुनाव में बस कुछ महीने दूर हैं. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक पटियाला सांसद कौर ने पार्टी आलाकमान के साथ सभी महत्वपूर्ण बैठकों को छोड़ने का फैसला किया है. वहीं दूसरी ओर विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है.