लुधियाना – जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ की अगुआई में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। टिब्बा चौक और डीसी दफ्तर के बाहर कांग्रेस वर्कर इकट्ठा हुए। कांग्रेसियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी कर आम आदमी पार्टी का पुतला भी जलाया। बता दें सरकार ने 7 किलोवॉट तक के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी वाली बिजली योजना भी वापस ले ली गई।
जिसका आज पंजाब भर में विपक्ष विरोध कर रहा है। जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली से सब्सिडी हटा कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला है। एक बार जो योजना सरकार लोकहित में शुरू करती है, उसे वापिस लेना लोगों के साथ अन्याय है। तलवाड़ ने कहा कि आज सरकार रेवेन्यू की बात कर रही है। लेकिन सरकार बनने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बड़े-बड़े दावे करते थे, लेकिन अब सभी दावे हवा हवाई हो गए है।
तलवाड़ ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र दिया गया है। यदि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस ब्लाक लेवल से बूथ लेवल तक संघर्ष करेगी। तलवाड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को पंजाब में सरकार चलानी नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि आज अढ़ाई साल का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने किए वादों को पूरा नहीं कर सके।