गुरदासपुरः देर रात सदर पुलिस थाने में हंगामे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरदासपुर से विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के दो भाई नगर कौंसिल अधिकारियों के साथ आप पार्टी वर्करों के साथ झगड़ पड़े है। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी अनुसार गांव बबरी में नगर कौंसिल की ओर लीज पर ली जगह पर कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात नगर कौंसिल सुपरिंटैंडेंट ऊपर कुछ लोगों पर हमला किया गया है।
नगर कौंसिल प्रधान बलजीत सिंह पाहड़ा और छोटे भाई केपी पाला ने बताया कि जिस जगह पर कूड़ा फेंका जा रहा था उसका कान्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। आप सरकार के राज्यसभा मैंबर ने गुरदासपुर पहुंचकर वहां कूड़ा फेंकना बंद करवा दिया है। जिसके चलते पूरे शहर में कूड़े के ढेर लगे हुए है। जिसके बाद गांव बबरी में एक व्यक्ति से 1 एकड़ जमीन 5 साल के लिए लीज पर ली थी। जिसके टेंडर भी लग चुके है औऱ जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद काम शुरू कर दिया था। जहां नगर कौंसिल के सुपरिंटेंडेंट समेत 5-6 मुलाजिम काम कर रहे थे। इस दौरान आप के कुछ वर्करों ने सुपरिंटेंडेंट के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। जिसके बाद सदर थान के एसएचओ की ओर से सुपरिंटेंडेंट विपन कुमार को उठा लिया गया। जिसके रोष में उन्होंने थाने का घेराव किया। जिसके बाद सुपरिंटेंडेंट को पुलिस कर्मियों ने छोड़ दिया। इसके बाद आप वर्करों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मामला गरमा गया। जिसके विरोध में नगर कौंसिल कर्मचारियों ने थाने के अंदर और बाहर कूड़े के ढेर लगा दिए।
दूसरी तरफ आप वर्करों ने कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे है वह सभी झूठे है। उनकी तरफ से किसी के साथ कोई भी मारपीट नहीं की गई है। जिस जगह पर कूड़ा फेंका जा रहा है वह हमारे पास 5 साल के लिए लीज पर है। जिसके लिए हम वहां पहुंचे थे। वहीं पुलिस मुलाजिमों पर शराब पीने के आरोप भी लगे है। जब इस संबंधी एसएचओ अमनदीप सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए है।