बठिंडाः बठिंडा सीआईए स्टाफ द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह को काबू किया गया है। पुलिस ने चोरों के पास से 22 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को काबू किया है।
डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा सीआईए स्टाफ ने मोटरसाइकिल गिरोह के 4 सदस्यों को काबू किया है। इन चारों आरोपियों ने बठिंडा शहर के अलावा बरनाला जिले में भी लोगों से मोटरसाइकिलें चुराई हैं और उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही मोटरसाइकिल चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जिन्हें पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और आरोपियों से और भी मोटरसाइकिलें बरामद होने की उम्मीद है।