गुरदासपुर। शहर के कस्बा धारीवाल के गांव सिंघपुर में अंधविश्वास के चक्कर में हुई एक व्यक्ति की मौत में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां, समुयाल मसीह को क़ब्रिस्तान में दफनाया दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए कब्र खोद कर व्यक्ति के शव को बाहर निकलवाया है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में 9 व्यक्तियों के खिलाफ मामला किया भी दर्ज किया।
गौरतलब समुयाल मसीह को दुआ करवाने के लिए घर वालों ने पादरी को बुलाया था। जिसके बाद पादरी ने समुयाल मसीह के अंदर से शैतान निकालने के लिए कई लोगों से बुरी तरह से पिटाई करवाया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत थी। जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।