अमृतसर। शहर से लूटपाट की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई है। जहां, देर रात कार सवार 5 युवकों ने पिस्तौल के बल पर युवक की बुलेट मोटरसाइकिल लूट ले गये। साथ ही युवक से मारपीट भी की। घटना बारे पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
घटना बारे पीड़ित अतुल शर्मा ने बताया कि वह एक अस्पताल में रिसेप्शन पर जॉब करता है, इसी दौरान रात करीब 30:30 बजे वह खाना लेने के लिए लॉरेंस रोड चौराहे पर रुका और उसके पीछे आ रही वर्ना कार में सवार पांच युवकों ने उसे टक्कर मार दी। जिससे नीचे गिर पड़ा। तभी कार में सवार युवक उतरे और उसके सिर पर पिस्तौल रख दी और जेब से सब कुछ निकालने को कहा। जिसके बाद मेरे साथ मारपीट की और बुलेट मोटरसाइकिल की चाबी भी ले ली और उसे भी अपने साथ ले गए।
थाना सिविल लाइन के पुलिस अधिकारी अमोलक सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित अतुल शर्मा घटना बारे शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें कहा कि वह एक निजी अस्पताल में काम करते है और ब्रेड खाने के लिए आए थे इसी दौरान कार सवारों ने उनके सात लूटपाट की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम इलाके के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे हैं। थाना सिविल लाइंस के पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।