
जीरा : फिरोजपुर रोड पर गांव पड़ाना के नजदीक नहर में एक कार सवार संदिग्ध परिस्थितियों में कार समेत नहर में गिर गया। घटना का पता चलते ही गांव वासी मौके पर पहुंचे। गांव के कुछ लोगों ने नहर में छलांग लगाकर कार की तलाश की और कड़ी मुश्क्कत के बाद कार को नहर में से निकाला गया।
लेकिन तब तक कार सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मामले संबंधी की जानकारी देते हुए मल्लांवाला पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें पड़ाना गांव के नजदीक एक कार के नहर में गिरने की खबर मिली थी। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उन्होंने कार सवार की पहचान बताते हुए कहा कि कार सवार मक्खू का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने कार खुद नहर में फेंकी या अचानक यह हादसा हुआ है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।