लुधियाना – कारोबारी के लापता होने की खबर सामने आई है। घर से फैक्ट्री गया हौजरी कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता कारोबारी की पहचान साजन मल्होत्रा के तौर पर हुई है। साजन की फैक्ट्री गणेश नगर में है। परिवार मुताबिक उनका बेटा महिला स्वेटर बनाने का काम करता था। परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन उसके बारे किसी को कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस कारोबारी को ढंढूने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी पुलिस के हाथ भी कुछ नहीं लगा। साजन के रिश्तेदार रजिंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह साजन घर से यह कह कर गया था कि वह फैक्ट्री में नाइट लगा रहे कर्मचारियों की छुट्टी करवाने जा रहा है। लेकिन जब वह 12 बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसके मोबाइल पर संर्पक किया तो साजन का मोबाइल फोन बंद आ रहा है।
जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने सभी रिश्तेदारों के घरों पर भी पूछताछ की। लेकिन साजन का कही कुछ पता नहीं चला। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिको भी सूचित किया है। ट्रांसपोर्ट नगर नजदीक उसे सीसीटीवी में जाते हुए देखा गया है। परिवार मुताबिक उनका बेटा महिला स्वेटर बनाने का काम करता था। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।