
अमृतसरः गांव जैंतीपुर में एक NRI परिवार के घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते है औऱ गोलियां चलाकर फरार हो जाते है। मौके पर पहुंचे जैंतीपुर थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरचरण सिंह जिनका जैंतीपुर थाने में मकान है। उनका पूरा परिवार ऑस्ट्रेलिया में रहता है। पिछले दिनों कुछ युवकों ने उनके घर के बाहर फायरिंग कर दी। जब हमें पता चला, तो हमारे पुलिस अधिकारियों के साथ आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वह पुल के रास्ते अमृतसर या बटाले की ओर भागने में सफल रहे।
सीसीटीवी की जांच की जा रही है, हमें शक है कि दो से तीन युवक थे जिन्होंने गोलियां चलाई है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरचरण सिंह के बेटे ने भी ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि व्हाट्सएप काल पर लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर फिरौती की मांग की जा रही है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। परिवार की ओर से ऑस्ट्रेलियाई को भी शिकातय दर्ज करवाई गई है।