फिरोजपुरः जिले में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित की पहचान गुरमेज सिंह वासी गांव बारे के रुप में हुई है। जो कि पेशे से आड़तिया बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरमेज को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आरोपी 2 मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आए थे। बताया जा रहा है कि गोली आड़तिए के गले के पास लगी है। मौके से गोली का खोल भी बरामद हुआ है।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गई। आगे कि कार्रवाई परिजनों के ब्यानों के आधार पर कि जाएगी।