मोहाली। शहर के एयरपोर्ट रोड पर टीडीआई सिटी के पास एक बच्चों से भरी स्कूली बस और बोलैरो के बीच टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि बस में सवार किसी बच्चों को चोटें नहीं आई हैं। दुर्घटना होने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट रोड पर टीडीआई सिटी के पास स्कूली बस को मोड़ा जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बोलैरो ने बस के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि 2 बच्चों को मामूली चोटें आईं और बाकी बच्चे ठीक थे।
इधर, मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाते हुए हुए कहा कि बोलेरो चालक ने शराब पी रखी है। जिस वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं, बोलेरो चालक से पूछे जाने पर कहा कि मैंन शराब नहीं पी रखी है, पर मैंने वीयर जरुर पी है।