
मोहाली – चोर और लुटेरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला मोहाली से सामने आया है। जहां चोर मोटरसाइकिल और ऑटों में आते है दुकानों के बाहर पड़े क्रेट उठा कर ले जाते है। यह चोर विभिन्न सेक्टरों में सुबह के समय आते है और दुकानों के बाहर पड़े दूध, दही और पनीर की क्रेट लेकर फरार हो जाते है।
इसी तरह चोरों ने एक और जगह पर वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोर ऑटो में आते है और दूध-दही के क्रेट उठाकर फरार हो गए। यह घटनाएं इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि न तो पीसीआर कोई कार्रवाई कर रही है और न ही पुलिस पार्टी इस पर ध्यान दे रही है।