
खन्ना : पंजाब में रोजाना ही लूटपाट की वारदातें हो रही है। लुटेरे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। लुटेरे अकसर ही अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर लूटपाट करते है। ताजा घटना दोराहा की मधु मांगट गली में हुई। देर शाम बाइक सवार दो लुटेरे महिला से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
दोराहा की मधु मांगट गली में महिला पैदल जा रही थी। उसके हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ था। सामने से बाइक सवार दो लुटेरों में से पीछे बैठे लुटेरे ने एलसीडी भी पकड़ी हुई, इसी बीच चलती बाइक से ही पीछे बैठा लुटेरा महिला के हाथ से मोबाइल झपट लेता है। इस दौरान लुटेरों की बाइक बेकाबू भी हो जाती है। जिससे एलसीडी जमीन पर गिरती है और लुटेरे मोबाइल लेकर बाइक पर फरार हो जाते हैं।
महिला लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी करती है। लेकिन लुटेरा महिला से धक्का मुक्की कर फरार हो जाता है। तभी गली में अन्य कुछ लोग भी दिखाई देते हैं। लेकिन तब तक लुटेरे काफी दूर निकल जाते हैं। वारदात की सूचना मिलने के बाद एसएचओ दोराहा गुरप्रताप सिंह खुद मौके पर पहुंचे। एसएचओ ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को ट्रेस करके गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद जांच होगी कि बाइक उनकी है या फिर चोरी की। पुलिस ने कहा कि जल्द केस को ट्रेस करके आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।