होशियारपुर – अगर आप पेठे की मिठाई खाने के शौकीन हैं तो आपकी सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है। क्योंकि होशियारपुर शहर में बिकने वाला पेठा खराब और गंदगी से भरा होता है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं फैक्ट्री में मक्खियों से भरमार देखी जा सकती हैं। दरअसल, कोठी नुमा फैक्ट्री में तैयार पेठे पर मक्खियों की भरमार देखी जा सकती है। यहां तक कि कोठी में बना टॉयलैट रसोई के बीच में ही है, जहां पेठा तैयार होता है।
हालात इतने बुरे है कि अगर कोई बनता देख ले तो वह भी बीमार हो जाएं। पत्रकारों ने जब होशियारपुर की कुछ पेठा फैक्ट्रियों का दौरा किया गया, तो हालात पहले से अधिक बद्दतर नजर आए। इस संबंध में जब पेठा बनाने वाले ने मालिक से पूछा कि यह टॉयलेट किचन में बना है, तो उन्होंने कहा कि हम लोग किराये पर रहते हैं और जगह बहुत छोटी है। हम दुकानों और फेरीवालों को पेठे की आपूर्ति करते हैं और वे उन्हें अपने ब्रांड के साथ बेचते हैं।
जब फैक्ट्री मालिक से पूछा गया कि आपके पास कोई फूड लाइसेंस है तो उन्होंने कहा कि कौन सा लाइसेंस, इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है और ना ही कभी कोई जांच करने आया है। जब हमने इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि हम लगातार छापेमारी कर रहे हैं, जहां भी हमें पता चल रहा है, हम वहां सैंपलिंग कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि जिस फैक्ट्री में किचन में टॉयलेट है, उसको सील क्यों नही किया, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। पेठा फैक्ट्री में इसी तरह बन रहा था।