फिरोजुपर –शहर के बांसी गेट के पास गुरुद्वारा अकालगढ़ के पास दिनदहाड़े गोलियां चलीं। जानकारी के अनुसार अकालगढ़ गुरुद्वारा के बाहर कार में सवार परिवार अंधाधुंध फायरिंग की गई। मिली जानकारी के अनुसार परिवार जैसे ही कार में सवार हुआ तो वहां पर इंतजार कर रहे बाइक सवार हमलावरों ने सामने से आकर कार को रोक दिया।
इस दौरान हमलावरों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की। 20 से ज्यादा राउंड फायर किए गए। इस घटना में महिला सहित 3 की मौत हो गई और 2 गंभीर घायल हुए है। सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। हमलावर घटना को अंजाम देकर दूसरे व्यक्ति की बाइक छीन कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि कार में महिला सहित 4 व्यक्ति सवार थे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपीडी रणधीर कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।