लुधियाना : सोमवार रात सर्कट हाऊस के बाहर दो पक्षों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाए। इस दौरान एक युवक गंभीर घायल हो गया था। जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहित पदम निवासी घाटी मोहल्ला के तौर पर हुई है। मृतक परिवार का इकलौता सहारा था। उसके दो साथी दीपर और योांगशु गंभीर रूप से घायल है। मोहित के सिर पर हमलावरों ने तेजधार हथियार से वार किए। घटना की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवकों ने एक महिला पर टिप्पणी की थी जिसके बाद ये मामला खूनी झपड़ में बदल गया।
Punjab: Attackers attacked with sharp weapons, youth died, watch video#Punjab #Attackers #attacked #sharp #weapons #youth #died #watch #video #encounternews pic.twitter.com/4yaAr9QLdx
— Encounter India (@Encounter_India) August 7, 2024
मृतक की माता पिंकी ने बताया कि अभी मोहित ने 12वीं कक्षा पास की थी। वह अपने किसी दोस्त का जन्म दिन मनाने रेस्टोरेंट गया था। रास्ते में जब वह वापस लौट रहा था तो किसी युवक ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उसे लगा कि शायद कोई मदद मांग रहा है। इस कारण वह दोस्तों के साथ वहां रुक गया। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने शराब पी हुई थी। उन लोगों ने मोहित और उसके दोस्तों पर ईंट-पत्थर और तेजधार हथियारों से हमला किया। जिससे मोहित सड़क पर गिर गया और उसका काफी खून बह बह गया। गत शाम उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
मोहित के साथ उसके दोस्त दीपक और योगांशु भी गंभीर रूप से घायल है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ माधव, सागर और अभिषेक के रूप में हुई है, उनके साथी सन्नी और अन्य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। एसएचओ इंस्पेक्टर राजिंदरपाल सिंह ने बताया कि मोहन पदम अपने दोस्तों दीपक, निखिल, योगांशु, मोहित कंडियार, मंथन, मोहन, दीपक और गौतम के साथ डिनर के लिए गए थे। घर लौटते समय सर्किट हाउस के पास आरोपियों से उनकी कहासुनी हो गई। जबकि उसके बाकी दोस्त भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।