फिरोजपुरः पंजाब में नशा इस कदर फैल चुका है कि आए दिन नौजवान इसका शिकार हो रहे है। फिरोजपुर में नशे से एक और युवक की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी मुताबिक 35 साल का युवक माना जिसकी नशे की ओवरडोज़ के चलते मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक वह काफी समय से नशा करने का आदी था।
गत दिन भी उसने नशे का इंजेक्शन लगाया था। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि वे कई बार डीसी साहब से गुहार लगा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी नशा बिकना बंद नहीं हो रहा है। जिसके कारण बड़े पैमाने पर युवा नशे का शिकार हो रहे है और आए दिन नशे की भेंट चढ़ रहे है। परिवार ने प्रशासन मांग करते नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।