अमृतसर: ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर पुलिस सख्त होने जा रही है। अगर कोई नाबालिग दोपहिया वाहन चलाता पकड़ा गया तो पुलिस उसके अभिभावकों पर कार्रवाई करेगी औऱ 25 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। अमृतसर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अमृतसर के न्यू फ्लावर पब्लिक स्कूल से अभियान की शुरुआत की है। जिसके चलते स्कूल मैनेजमेंट के चेयरमैन हरपाल सिंह यूके ने पंजाब सरकार के इस फैसले की सराहना की।
न्यू फ्लावर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस अभियान की शुरुआत हमारे स्कूल से की गई है। अभियान से बच्चों को जागरूक किया गया है, उम्मीद है कि बच्चों के माता-पिता भी अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और बच्चों को वाहन देने से परहेज करेंगे। जिससे बच्चे के साथ सड़क हादसों में कमी आएगी। हालांकि, अगर माता-पिता या बच्चे इस आदेश का उल्लंघन करते हैं, तो उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा।
अमृतसर पुलिस के एडीसीपी ट्रैफिक हरपाल सिंह ने बताया कि यह जागरूकता पाठशाला एडीजीपी के आदेश पर शुरू की गई है। आने वाले समय में अन्य स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उसका रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द कर दिया जाएगा।