कार, एक्टिवा और चांदी का सामान बरामद
अमृतसर : चोरी और लूट के मामले लगातार सामने आ रहे है। चोर अब धार्मिक स्थानों को भी नही छोड़ रहे है। भगवान के घर में भी चोरियां हो रही है। ऐसा ही मामला अमृतसर से सामने आया है। अमृतसर के शक्ति नगर इलाके में एक चोर ने मंदिर में चांदी के बर्तन चोरी कर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दानिश मट्टू के तौर पर हुई है।
पुलिस अधिकारी एसीपी सुरिंदर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी ने पिछले दिनों पुलिस छावनी से जो एक एक्टिवा चोरी की थी और होशियारपुर में एक जैन कार चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी से चांदी का सामान, एक एक्टिवा, जैन कार और 2 मोबाइल फोन बरामद किए है। उन्होंने कहा कि हमने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और अब इसे माननीय अदालत में पेशकर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।