लुधियाना: थाना कूमकलां के इलाके से 3 महिलाओं के अपहरण में fir दर्ज होने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक दो भाइयों ने कथित तौर पर अपने ही चचेरे भाइयों की पत्नियों और भतीजी को उस समय उठा ले गए जब पूरा परिवार सो रहा था। परिवार ने 10 दिन से अधिक महिलाओ को ढूंढने का प्रयास किया। जिसके बाद नाकाम होकर परिवार के सदस्य ने ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि 22 अगस्त की रात परिवार सो रहा था। इस दौरान आरोपियों द्वारा उसकी दो भुआ सिमरनजीत कौर,परविंदर कौर और सिमरनजीत की बेटी मनकीरत कौर का उठा लिया। अगवा करने से कुछ दिन पहले आरोपी उससे कही जाने के लिए कार मांगने आए थे। कार न देने की सूरत मे रंजिशन आरोपियों ने घर की महिलाओं को अगवा किया है।
थाना कूमकलां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनकी पहचान गांव सूदांवाला के रहने वाले हरदीप सिंह उर्फ मंगा, उसके भाई रविंदर सिंह उर्फ निशु और जस्सा नाम के एक साथी के रूप में हुई है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 127 (6) (गलत तरीके से किसी व्यक्ति को बंधक बनाना) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।