12 बोर देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, तेजधार हथियार, मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद
बठिंडा : नहर थाना पुलिस ने लुटेरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ओमकार, हरकंवल और मुनीष के तौर पर हुई है। तीनों आरोपी बठिंडा शहर के रहने वाले है। थाना प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कैनाल पुलिस ने बादल रोड की ओर जाने वाली अंडर ओवर ब्रिज से तीन आरोपियों को काबू किया है। ओमकार पर 5 मामलें दर्ज है और हरकंवल पर 19 मुकद्दमें दर्ज है। इसी तरह मुनीष पर 7 मामले दर्ज है।
उन्होंने बताया कि यह तीनों आरोपी अपने 2 अन्य साथियों सहित एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि यह गिरोह राहगीरों से लूटपाट करते थे और घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके दो साथी अभी फरार है।
गिरफ्तार आरोपियों से 12 बोर देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, कृपाण, तेजधार हथियार, मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह फरार है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें बना ली है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।