बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले की CIA टू पुलिस ने हैरोइन की तस्करी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 45 ग्राम हैरोइन और एक लाख 84 ड्रग मनी बरामद किया है। डीएसपी ने मामले बारे जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दो नशा तस्कर बठिंडा में घूम रहे हैं। जिनके पास हैरोइन है।
इसके बाद सीआई स्टाफ टू ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों को पकड़ लिया। जिनसे 45 ग्राम हैरोइन और एक लाख 84 ड्रग मनी बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ थाना केनाल थाने में मामला दर्ज करके अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।