
3 मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
मोगा : पुलिस ने चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लहरी पुत्र मुख्तियार सिहं निवासी गांव दौलेवाला के तौर पर हुई है। डीएसपी रमनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 17/1/2025 को थाना कोटि ईसेंखा मेें मोबाइल स्नेचिंग की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एक आरोपियों को काबू किया है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी लहरी और उसके साथ को काबू किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मोबाइल और 3 मोटरसाइकिल बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।