अमृतसर: रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, फिरोजपुर के साहनेवाल स्टेशन पर यातायात बंद होने से 21 से 26 अगस्त तक 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जिसमें ट्रेन नंबर (12411) चंडीगढ़-अमृतसर 24 से 26 अगस्त तक, (14505) अमृतसर-नांगल डैम 14 अगस्त से 26 अगस्त तक, (04652) अमृतसर जयनगर 21, 23 और 25 अगस्त तक और ट्रेन (04651), 2 अगस्त से 26 अगस्त तक अमृतसर-नंगल डैम (04651) शामिल है।
25 से 27 अगस्त ट्रेन (04553) न्यू-जलपाईगुड़ी-अमृतसर, 23 अगस्त को ट्रेन (12497/98) अमृतसर-नई दिल्ली और नई दिल्ली-अमृतसर 20 से 26 अगस्त तक रद्द रहेगी। ट्रेन (12242) अमृतसर-चंडीगढ़ 24 से 27 अगस्त तक और ट्रेन (12241) चंडीगढ़-अमृतसर 23 से 26 अगस्त तक, ट्रेन (14506) नंगल डैम 14 से 26 अगस्त तक, ट्रेन (12412) अमृतसर-चंडीगढ़ 2 अगस्त से 26अगस्त तक रद्द रहेंगी।