कपूरथला: फगवाड़ा में जन्में पंजाबी गायक Geeta Zaildar ने कई हिट गाने और फिल्में देकर पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। Geeta Zaildar का पहला गाना 2011 में Teri Je Na Hoyi मार्किट में आया था। जिसके बाद एक के बाद एक के बाद एक करके Geeta Zaildar कई हिट गाने गाए। अब Geeta Zaildar सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते है और वह आए दिन कई फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
कुछ इस अंदाज में दिखें Punjabi Singer Geeta Zaildar, खूब हो रही वीडियो वायरल#ShilpaShirodkar #HeraPheri3 #StopSwiggyPharmacy pic.twitter.com/hLfhCGPFOI
— Encounter India (@Encounter_India) November 12, 2024
हाल ही में Geeta Zaildar ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह रेहड़ी पर कुलचे बनाते नजर आ रहे हैं। Geeta Zaildar द्वारा शेयर की है वीडियो खूब वायरल हो रही है। उनकी इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक प्रशंसक ने कमेंट किया कि ‘यह भी काम बहुत अच्छा है पाजी, पार्ट टाईम काम कर लिया करो, बहुत बढ़िया काम है ये।’ एक अन्य ने लिखा कि ‘गाना छोड़ कर ये काम पकड़ लिया भाजी।’ वहीं एक और यूजर ने फनी कमेंट किया औरर लिखा ‘ करीए बाई आपां कुलचेयां दा सांझा कम्म।’ इसके अलावा काफी प्रशंसकों ने लाल दिल वाले इमोजी और हंसने वाले इमोजी सांझा किए।