फगवाड़ा। जिले में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आना से मौत होने का मामला सामने आया है। बताय़ा जा रहा है कि खेड़ा रोड पर ट्रेन कि चपेट पर आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि खेड़ा रोड पर लाइन पार करते समय अमृतसर से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जिसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए शव को पहचान के लिए फगवाड़ा के शव गृह में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की अभी तक कोई भी पहचान नहीं हो पाई है।