
फगवाड़ाः सिगरेट को लेकर हुए विवाद में एक गाड़ी चालक युवक द्वारा व्यक्ति कों रौंदकर कत्ल करने के मामले में सतनाम पूरा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते जसप्रीत सिंह ने बताया कि रात को चार लोगों ने अपनी इनोवा गाड़ी नंबर पी बी 09 एक़स 6690 से लकी पुत्र सुभाष चंद्र वासी नवां पिंड को कुचल दिया, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सतनाम पूरा पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस 2023 तहत मामला दर्ज कर दलजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी ढंडा थाना गोरिया, सनी पुत्र हरजिंदर कुमार वासी गांव अठौली रवि कुमार पुत्र गरीबदास वासी अठौली, तेजा सिंह वासी ढंडे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। सतनामपुरा एस एच ओ गौरव धीर ने तुरंत कार्रवाई करते दो दोषी दलजीत सिंह वासी सनी वासी अठौली को गिरफ्तार कर इस हादसे में इस्तेमाल कि जाने वाली इनोवा गाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा बाकी दोषियों की तलाश की जा रही है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका झगड़ा बस स्टैंड पर सिगरेट को लेकर हुआ था आरोपियों ने उनके गांव के पास आकर लकी को अपनी इनोवा गाड़ी से टक्कर मार कर कुचल दिया। सिविल अस्पताल में लाने पर डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया।