पटियालाः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला जिले के घलौड़ी शमशान घाट से सामने आया है, जहां सुबह-सुबह गोलियां मारकर व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया। वहीं घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
Punjab News: सुबह-सुबह शमशान घाट में चली गोलियां, व्यक्ति की मौतhttps://t.co/XSaOmDnd3o#PunjabNews #VidaaMuarchiTeaser #EknathShinde #MoreOnShorts #encounterindia #encounternews pic.twitter.com/gYAJbqtbA0
— Encounter India (@Encounter_India) November 29, 2024
मृतक की पहचान नवनीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावार घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावारों द्वारा घटना को अंजाम देने के बारे में पता नहीं चल पाया है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 वर्षीय नवनीत का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 315 बोर के जरिए 2 गोलियां चलाई गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ इंपोर्टेंट लीड भी मिल गई है, जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि सफेद रंग की गाड़ी में 2 हमलावार आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि मृतक सनौरी अड्डे पर होटल में काम करता था।