पटियालाः समाना से पटियाला आ रही एक एंबुलेंस और पीआरटीसी बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। वहीं घटना को लेकर एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया कि हादसा पीआरटीसी बस ड्राइवर के ओवरटेक करने की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि हम पहले ही घायलों को समाना से पटियाला लेकर आ चुके थे। कल्स्टर लीडर पटियाला से अमनदीप सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने बताया कि एबुलेंस मरीज को लेकर राजिंदरा अस्पताल लेकर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले स्टाफ का हालचाल पूछा।
जिसके बाद उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार पीआरटीसी बस ने ओवरटेक करते हुए आ रही और उसकी टक्कर एबुलेंस से हो गई। अमनदीप सिंह ने बताया कि बस चालक ने पीछे से एबुलेंस में टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोटे आई है। उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं पता लगा कि बस में कितने लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि घटना में 8 लोग घायल हुए है।