पटियालाः शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच के लिए 101 किसानों का जत्था पैदल रवाना हो गया है। वहीं किसानों के दिल्ली कूच की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जसका है कि किसान जयकारे लगते हुए दिल्ली कूच के लिए बॉर्डर पार करने के लिए तैयार है। वहीं किसानों के दिल्ली कूच से पहले अंबाला में 17 दिंसबर तक इटरनेट बंद कर दिया गया है। किसानों ने कहा कि आज उन्हें दिल्ली कूच करने से कोई नहीं रोक सकता है।
अगर प्रशासन ने आज रोकने की कोशिश भी की तो वहीं दिल्ली कूच के लिए पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि इससे पहले किसान 2 बार दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन दोनों बार हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था। वहीं किसान नेता सरवन सिंह पढेर ने कहा कि आंदोलन को चलते हुए 306 दिन और जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 18 दिन हो गए हैं। जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही है। ऐसे में वह हर हाल में आज दिल्ली कूच करेंगे।