पठानकोटः एक्साइज विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा नाजायज शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा अपने निजी लाभ के लिए अवैध शराब की बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिस पर पुलिस और एक्साइज विभाग ने कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार सुजानपुर में एक्साइज विभाग और पुलिस ने घर में खड़ी कार से 68 अवैध शराब की पेटियां बरामद की है। बताया जा रहा है कि सभी पेटियां अलग-अलग ब्रांड है। पुलिस और एक्साइज विभाग द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए एक्साइज विभाग के अधिकारी रिंदर कौर वालिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुजानपुर में एक घर में खड़ी कार में भारी मात्रा में अवैध शराब पड़ी है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने घटना स्थल पर छापेमारी की तो घर में खड़ी कार से अलग-अलग ब्रांड की 68 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तालाश के लिए छापेमारी की जा रही है।