पीड़ित परिवार ने थाने के बाहर की नारेबाजी
पटियाला। थाना अर्बन एस्टेट के अधीन आते एक एरिया की रहने वाली 14 साल की नाबालिगा, जो के 19 दिन से घर से लापता है। पीड़ित परिवार रोजाना थाने के अधिकारियों के पास चक्कर काटने के लिए मजबूर है, लेकिन अभी तक पुलिस न ही बच्ची की तलाश कर पाई है और न ही परिवार को कोई आश्वासन दे रही है। परिवार का आरोप है कि जब भी वह थाने में बच्ची संबंधी पता करने जाते हैं तो थाने के मुलाजिम उन्हें दुढकार कर वहां से भगा देते हैं।
बता दें कि यह मामला करीब दो दिन पहले सोशल मीडिया पर भी उक्त बच्ची की तलाश के लिए खूब फोटो वायरल हुई और उसी के तहत सोमवार को पीड़ित परिवार थाने के बाहर पहुंचे और उन्होंने थाने के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना इंचार्ज ने परिवार को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि इस बच्ची के लापता होने के मामले में भले ही पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है।
लेकिन उससे आगे की पड़ताल संबंधी कोई जानकारी परिवार को नहीं दी जा रही। थाना इंचार्ज अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि उनकी तैनाती महज 5 दिन पहले ही हुई है। लेकिन इस मामले संबंधी वह खुद तहकीकात कर रहे हैं जल्द बच्ची का पता लगाया जाएगा। इस केस में अलग-अलग तीन टीम बनाकर पड़ताल की जा रही है।