भारी फोर्स बल के बीच पहुंचे बसंत सिंह
मोगाः डिब्रूगढ़ जेल में बंद जिला मोगा के गांव दौलतपुरा के भाई बसंत सिंह की माता कुलवंत कौर का पिछले दिनों देहांत हो गया था। वहीं परिवार वालो ने प्रशासन से अपील लगाई थी कि बसंत सिंह की माता का देहांत बसंत सिंह की टेंशन के कारण हुआ है और वह इस घटना को सहन नहीं कर पाई थी। जेल में बसंत सिंह के बंद होने के बाद से उनकी माता बीमार रहती थी, जिसके कारण उसका देहांत हो गया।
ऐसे में बसंत सिंह को अपनी माता के अंतिम संस्कार और माता के स्वर्गवास होने के बाद की सारी रस्में पूरी करने के लिए पैरोल दी जाए। वहीं प्रशासन ने परिवार की अपील को मानते हुए बसंत सिंह को 7 दिन की पैरोल दी गई थी। आज माता के अंतिम संस्कार में भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे। संस्कार के बाद उनको सीआईए स्टाफ में पुलिस कस्टडी में रखा गया था। आज माता कुलवंत कौर की आत्मा की शांति के लिए रखे गए पाठ ओर अंतिम अरदास में भाई बसंत सिंह को भारी फोर्स बल के साथ लाया गया। जहां उन्होंने सारी रस्म अदा की।
इस मौके मोगा पुलिस के आला अधिकारी साथ रहे। अंतिम अरदास में जहां हजारों की गिनती में सिख संगते और गांववासी पहुंचे, वहीं परिवार के साथ दुख सांझा करने ओर अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ओर डिब्रूगढ़ जेल में बंद भाई अमृत पाल के पिता तरसेम सिंह भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। भाई बसंत सिंह की पैरोल भी आज समाप्त हो जाएगी और मोगा पुलिस उनको अमृतसर लेकर जाएगी जहां से भाई बसंत सिंह को फिर डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया जाएगा।