मोगाः कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी कि भगवान जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। बिना किस्मत के कुछ नहीं मिलता। ऐसा ही एक मामला मोगा जिले के गांव खोसा कोटला से सामने आया है। जहां सुखदेव सिंह नामक व्यक्ति पिछले 3 सालों से लाटरी डाल कर रहा था। जिसकी आज एक करोड़ रुपए की लाटरी निकली है।
दरअसल, सुखदेव सिंह किसानी के साथ साथ दवाइयां बेचने का काम करता है। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि इस बार उसने नागालैंड की 6 रुपए वाली लाटरी की 25 टिकट खरीदी। व्यक्ति ने 150 रुपए की 25 टिकटों में से एक टिकट ने सुखदेव सिंह की किस्मत बदल दी। 6 रुपए की लाटरी ने व्यक्ति की किस्मत बदल दी। 6 रुपए की लाटरी से सुखदेव सिंह की एक करोड़ रुपए की लाटरी लग गई।
सुखदेव सिंह ने बताया कि बधाई देने वाले लगातार उसके घर पर आ रहे है। सुखदेव सिंह ने कहा कि वह किसानी के साथ साथ दवाइयों की दुकान करता है और उसके पास 6 एकड़ जमीन है जिसमें वह खेती करता है। एक करोड़ रुपए की लाटरी के पैसों को लेकर सुखदेव सिंह ने कहा कि अब वह इन पैसों से पहले एक अच्छी कोठी बनाएगा और उसके बाद वह बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा दिलवाएगा।