मोगाः पंजाब सरकार पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए काफी प्रयास कर रही है। वहीं अब मोगा के एसएसपी अजय गांधी की ओर से मोगा को पंजाब का पहला नशा मुक्त जिला बनाने के लिए भी मुहिम छेड़ दी है ताकि जिले को पंजाब का सब से पहला नशा मुक्त जिला बनाया जाए। इसके लिए पंजाब पुलिस अब जिले के गांव गांव जाकर जहां नुक्कड़ नाटक ओर खेले करवा रही है।
इस कड़ी के तहत मोगा पुलिस प्रशासन ओर जिला प्रशासन की ओर से जिला को नशा मुक्त मुहिम के तहत 2 रोजा यूथ मोटिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन साइकल रैली का आयोजन किया गया और स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनमें महिलाओं और पुलिस कर्मचारी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनें। इस मौके खिलाड़ियों में काफी जोश देखा गया। खिलाड़ियों ने कहा कि मोगा से यह शुरू हुई यह मुहिम पंजाब के गांव-गांव तक पहुंचेगी।