मोगाः पूर्व विधायक जोगिंदर पाल जैन का बीमारी के चलते मंगलवार देर रात मोगा के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया था। वहीं पूर्व की आज रस्म पगड़ी रखी थी। जिसमें हजारों की संख्या में लोग श्रद्धाजंलि देने पहुंचे। इस दौरान श्रद्धांजलि समारोह में डेरा ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और बाबा जसदीप सिंह गिल सहित कई नेता पहुंचे। वहीं भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़, अनिल सरीन, जिला प्रधान सीमांत गर्ग सहित कांग्रेस से मालविका सूद, पूर्व मंत्री मालती थापर भी श्रद्धाजंलि देने पहुंचे।
बता दें कि जोगिंदर पाल जैन ने अपना सियासी जीवन मोगा नगर कौंसिल के प्रधान के रूप में शुरू किया था। जिसके बाद वह मोगा नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन बनें ओर उसके बाद 2 बार कांग्रेस से विधाय रहे और एक बार अकाली दल से विधायक बनें। जोगिंदर पाल जैन पिछले कुछ सालों से पैरालाइज की बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे और 27 नवंबर को उनका निधन हो गया।