
मोगा। पंजाब के मोगा से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, तीन युवक एक मोटर साईकिल पर सवार होकर समालसर से मोगा कपड़े लेने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान गांव सिंघावाला के पास कार से मोटर साइकिल की टक्कर हो गई। जिसके बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका ईलाज चल रहा है।
घायल युवकों ने बताया कि वह तीनों एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर मोगा कपड़े खरीदने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक पेट्रोल पंप से एक कार सड़क पर आई और उनके मोटर साइकिल से टकरा गई और वह तीनों सड़क पर गिर पड़े। जिसके बाद कार चालक फरार हो गया।
वहीं, सरकारी अस्पताल की डाक्टर कोमल प्रीत कौर ने बताया की उनके पास एक सड़क हादसे में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए लाया गया है। जिनमें दो की टांग टूटी है और कुछ चोटें लगी है। वहीं एक के सिर पर चोट आई है। इनका इलाज किया जा रहा है।