कई सवारियां घायल, 3 की हालत गंभीर, ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार
मोगाः कमालके शाहकोट के पास हुआ भीषण सड़क हादसा होने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर चश्मदीद गुरप्रीत ने मीडिया के सामने आया है। जिसमें बताया कि सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस जालंधर से मोगा आ रही थी। इस दौरान मोगा की ओर से बोलेरो गाड़ी का रही थी। कमालके शाहकोट के पास रांग साइड से बस चालक ने आकर बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसमें कई सवारियां घायल हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बस तेज रफ्तार होने के कारण बेकाबू होकर पहले रोड पर डिवाइडर के साथ टकराई फिर एक टाटा पिकअप को टक्कर मारकर खाई में जाकर गिर गई। सूचना मिलते ही आस पास के गांव के लोग और पुलिस प्रशासन माैके पर पहुंचा और बस से यात्रियों को बाहर निकाला।
घटना में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए है। गुरप्रीत ने कहा कि हादसे में बस पुल से 20 फीट नीचे गिरी। हादसे में सवारियों में चीख पुकार मच गई। वहीं गुरप्रीत का कहना है कि सवारियों ने उन्हें बताया कि बस चालक फोन पर बात करने में व्यस्त था। सवारियों ने कई बार ड्राइवर को फोन से बात करने के दौरान रोका। वहीं घटना के दौरान पीछे से स्कूल बस भी आ रही थी।
गनीमत यह रही कि स्कूल बस हादसा ग्रस्त नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं हादसे में घायलों को गांव वासियों की मदद से रिंपी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मोगा के लिए रैफर कर दिया। घटना में गनीमत यह रही कि किसी की मौत नहीं हुई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए है, वहीं बस सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर पहुंच गई।