
लुधियानाः महानगर में जालंधर बाईपास के पास ग्रीनलैंड के पास स्कूली बच्चों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक युवक ने तेज़धार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में घायल बच्चों को अस्पताल भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थना के बाद बाहर निकलते समय दो स्कूली बच्चे आपस में भिड़ गए। जिनको घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी पीते समय कुछ पानी के छींटे दूसे स्कूली छात्र पर गिरने के कारण वह छात्र ने उसने बाहर झगड़ा करने को कहा और जब वह छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर आया तो आपसी बहस के बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहै हैं।