
डिपोर्ट हुए यात्रियों को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
लुधियानाः कांग्रेस ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। यही कारण है कि पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव को हटाकर अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं भूपेश बघेल को लेकर राजा वडिंग ने कहा कि वह सीनियर नेता है और वह पूर्व सीएम भी रह चुके है, ऐसे में उनके एक्सपिरियंस से पंजाब में कांग्रेस पार्टी को काफी फायदा मिलेगा। वहीं गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद पश्चिम वेस्ट की सीट हो गई है, इस पर कांग्रेस पार्टी जल्द उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी सिमरजीत सिंह बैंस को टिकट दे सकती है। हालांकि राजा वडिंग ने इस सीट को लेकर कहा कि यह हाईकमान का फैसला है।
इस दौरान अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापिस लौट रहे यात्रियों को लेकर राजा वडिंग ने कहा कि लोगों को वैसे तो लीगल तरीके से ही विदेश जाना चाहिए। जंजीरों से बांधकर डिपोर्ट किए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि जिस तौहीन के साथ भारतीय यात्रियों को वतन वापिस भेजा गया है, वह हिंदोस्तान की तौहीन है। कोलंबिया के लोगों को डिपोर्ट होने के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि कोलंबिया सरकार ने कहा कि इस तरह से उनके यात्रियों को अगर डिपोर्ट किया जाएगा तो वह एयर क्राफ्ट पर अपनी जमीन पर उतरने नहीं देंगे।
अपने सिटीसज को वह खुद के जहाज भेजकर वापिस बुलाएंगे। अमेरिका ने सैनिक जहाज में भेजा और उन्हें जंजीरे बांधकर वापिस भेजा गया। पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को काम नहीं मिल रहा जिसके चलते वह अवैध तरीके से विदेश जा रहे है। जिसके बाद विदेश से वह डिपोर्ट हो रहे है, अगर उन्हें पंजाब में काम मिलता तो वह वहां क्यों जाते। इसी तरह केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले लेकिन इस मुद्दे पर बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पिछली बार गुजरात के यात्री जहाज में ज्यादा लोग थे, लेकिन जहाज गुजरात की जगह पंजाब में उतारा गया।
अगर पीएम नरेंद्र मोदी सख्त एक्शन लेते तो इस तरह से देश के यात्रियों को डिपोर्ट नहीं किया जा सकता था। गैंगस्टरों को लेकर राजा ने कहा कि अमेरिका ने अभी तक उन्हें तो भारत नहीं भेजा, जिसके लिए कई बार मुद्दा उठाया जा चुका है। उन्होंने डिपोर्ट होने वाले यात्रियों को लेकर कहा कि वह पहले 40 से 45 लाख रुपए लगाते है और बॉर्डर के जरिए जाने के दौरान उनके साथ शोषण होता है, उसके बाद अमेरिका उन्हें जंजीरों में बांधकर वापिस भेजते है।
पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत को पद से हटाने को लेकर कहा कि वह इस पर ज्यादा कुछ नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं जत्थेदार को हटाए जाने से सिखों की भावना को ठेस पहुंचती है जोकि नहीं होना चाहिए। राजा ने कहा कि पुलिस थानों पर अटैक हो रहे है, वहीं लुधियाना में आधे से ज्यादा कारोबारियों को थ्रेट कॉल आ रहे है, जिसके चलते वह बिना शिकायत के गैंगस्टरों को पैसे देकर मामले को शांत कर रहे है।