
लुधियानाः कराटे इंडिया चैंपियनशिप में कई खिताब जीत चुके तरुण शर्मा आज अपने हालातों को लेकर डिप्टी कमिश्नर लुधियाना के दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता कुमार गौरव के साथ जूते पॉलिश किए और मौजूदा सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।
तरूण के मुताबिक, पिछली सरकार के समय मौजूदा मंत्री मीत हेयर ने वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर उन्हें उचित सम्मान और नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ी होने के चलते उसकी कोई भी सार नहीं ली। उन्होंने कहा कि एक तो वह हैंडिकैप है और दूसरा खिलाड़ी को उसके कोटे में भी जगह नहीं दी गई। जिसके चलते वह सरकार से काफी निराश हैं।