लुधियानाः जस्सियां रोड पर देर रात युवक पर लोगों ने तेजधार हथियारों के हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक वहां पर प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर के पास गया था। जहां अचानक लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया। इसके बाद परिजनो का युवक के साथ जमकर विवाद हुआ है। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि युवक की लोगों ने जमकर धुनाई की। बताया जा रहा है कि युवक पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया।
Punjab News: प्रेमिका से मिलने गए युवक पर तेजधार हथियारों से किया हमला#PunjabNews #SinghamAgainReview #BhoolBhulaiyaa3Review pic.twitter.com/R3CyUaaKw5
— Encounter India (@Encounter_India) November 1, 2024
घटना में खून से लथपथ युवक को सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसकी लात पर टांके लगाए। युवक की टांग का कितना हिस्सा फैक्चर है यह एक्सरे कि रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। युवक का कहना है कि उन लोगों ने दातर से हमला किया। घायल युवक लवप्रीत ने कहा कि उसकी प्रेमिका जस्सियां रोड पर गांजा बेचने का काम करती है। आज वह उसे मिलने गया। उसे नहीं पता था कि पुलिस ने उसकी प्रेमिका को पहले थाना में बुलाया था।
आज जब वह उससे मिलने गया तो उसके परिजन उससे मारपीट करने लगे। वह उसे कहने लगे कि तुमने पुलिस को सूचना दी है कि वह गांजा बेचते है। करीब 5 से 6 लोगों ने हमला किया है। लवप्रीत ने कहा कि 1 महीने से उसकी प्रेमिका से फ्रेडशिप हुई है। बीती रात वह सिग्रेट पीने के बहाने उसकी दुकान पर गया था। लवप्रीत ने कहा कि उसकी टांग टूट गई है। उसने घायल अवस्था में ही अपने परिजनों को सूचित किया।